लोक निर्माण विभाग की टीम करेंगी स्कूल भवनों का निरीक्षण
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
भवनों की जांच के बाद स्कूलों को मिलेगा फिटनेस प्रमाण पत्र
विद्यार्थियों की सुरक्षा के तहत 31 दिसंबर तक करना होगा कार्य
संवाद न्यूज एजेंसी
सोलन। जिले के सरकारी स्कूल के भवनों की सुरक्षा को लेकर उनकी फिटनेस जांच की जाएगी। इसके लिए लिए शिक्षा विभाग ने जिले के सभी 189 स्कूलों को भवनों का निरीक्षण करवाने के निर्देश जारी किए हैं। इसमें स्कूल मुख्याध्यापक की ओर से लोक निर्माण विभाग से भवनों की जांच करवानी होगी। इसके बाद प्राप्त फिटनेस प्रमाण पत्र को शिक्षा विभाग के पास जमा करवाना होगा। यह निर्णय विद्यार्थियों की सुरक्षा के तहत लिया गया है।
जानकारी के अनुसार उच्च शिक्षा विभाग के अधीन जिले में कुल 189 स्कूल है। जिसमें 131 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक और 58 राजकीय उच्च पाठशालाएं हैं। संबंधित स्कूलों की फिटनेस जांच के लिए शिक्षा विभाग ने कार्य शुरू कर दिया है। इसमें स्कूल मुख्य अध्पापक संबंधित क्षेत्र की लोनिवि टीम के माध्यम से भवन की फिटनेस जांच करवाएंगे। इसका प्रमाण पत्र जिला शिक्षा विभाग को भेजना होगा। इसके बाद इसकी रिपोर्ट शिक्षा विभाग निदेशालय को भेजगा। इस कार्य को पूरा करने के लिए 31 दिसंबर तक समय दिया गया है।
उधर, जिला उपनिदेशक उच्च शिक्षा डॉ. जगदीश नेगी ने बताया कि सुरक्षा के तहत स्कूल भवनों की फिटनेस जांची जा रही है। इसके अलावा डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम भी स्कूलों का निरीक्षण करेंगी। इसमें भवन के अंदर रखी भारी वस्तुओं का निरीक्षण किया जाएगा।
https://www.amarujala.com/himachal-pradesh/solan/fitness-of-189-school-buildings-in-the-district-will-be-checked-solan-news-c-176-1-ssml1040-12024-2023-12-03